दिनारा: दिनारा दावथ और सूर्यपुरा में बहनों ने भाइयों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए किया भैया दूज का व्रत
Dinara, Rohtas | Oct 23, 2025 दिनारा दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड में बहनों ने भाई के सुख समृद्धि और शांति के लिए रखा भैया दूज का व्रत। गुरुवार को 04 बजे आचार्य पवन पांडे और चारों धाम मिश्रा ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को वैदिक मान्यता के अनुसार बहन अपने भाई के सुख समृद्धि और शांति के लिए भैया दूज का व्रत करती है, इस दिन बहनें अपने द्वार गली और मोहल्ले में गोबर से बने