सैदपुर: खरौना में गंगा-गोमती संगम तट पर 3 दिन से गायब सब्जी विक्रेता की लाश मिली, हत्या का आरोप, नहीं लगा सुराग
खानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरौना गाँव में गंगा-गोमती संगम तट पर बीते 3 दिनों से लापता गाजीपुर के मिश्रबाजार निवासी 32 वर्षीय युवा सब्जी विक्रेता नीरज गुप्ता पुत्र अमरनाथ का शव पाए जाने के प्रकरण में हत्या अथवा दुर्घटना को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिए जाने की आशंका जताई है।