मुहम्मदाबाद: गाजीपुर के ददरी घाट पर शहर के नाले का गंदा पानी गंगा में समाहित, छठ पर्व को कर रहा प्रदूषित
गाजीपुर में लोक आस्था के वहां पर छठ पूजा को लेकर घाटों को सजाने का काम किया जा रहा है लेकिन घाट के ही बगल में शहर के नाले का गंदा पानी सीधे गंगा में प्रवाहित हो रहा है जिसे गंगा को प्रदूषित कर रहा है वही इसको लेकर मंत्री रविंद्र जायसवाल से पूछा गया उन्होंने कहा कि अभी इसकी जानकारी मिली है दिखवाते हैं।