उमरेठ: गौरपानी दमुआ रैय्यत में किशोरी का शव फांसी पर लटका मिला, खेत से लौटी मां ने देखा
उमरेठ के गौरपानी दमुआ रैय्यत में सतरह साल की किशोराी का शव को फांसी पर लटका मिला। बालिका की मां और पिता काम पर गए थे। मंगलवार को शाम साढे पांच बजे मां खेत से आलू खोदकर लौटी तो बेटी फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने बुधवार को साढे बारह बजे शव का पोस्टमार्टम कराया।मृत बालिका आसमा उईके ने दसवी तक की पढाई की है। बीेते वर्ष से उसकी पढाई छुडवा दी गई थी।