बज्जू: बज्जू क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र में चल रहे विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी से मिले
Bajju, Bikaner | Sep 18, 2025 बज्जू उपखंड के सरहदी क्षेत्र में चल रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसलपुर,बांगड़सर राववाला ,भूरासर सहित बज्जू क्षेत्र में चल रहे रिक्त पदों को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश जोशी से मुलाकात हुई।बज्जू क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंदेल ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के बरसलपुर राउमावि में भी पद खाली पड़े है।