बेनीपुर: अलीनगर के अन्दौली गांव में तालाब में डूबने से मासूम की मौत, पूजा समिति की लापरवाही से ग्रामीणों में गुस्सा
अलीनगर के मोतीपुर पंचायत अंतर्गत अन्दौली गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी गांव के कछुआ ही दुर्गा स्थान स्थित तालाब में नहाने के दौरान 11 वर्षीय लड़का लिखिल कुमार उर्फ सूरज यादव की डूबने से मौत हो गई मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में अशोक की लहर दौड़ गई