हरिद्वार: दौलतपुर स्थित निजी स्कूल की दीवार पर चढ़कर बैठा 17 फुट का विशालकाय अजगर, राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में लगातार वन्यजीवों के घुसने का सिलसिला जारी है। दौलतपुर गांव स्थित निजी स्कूल की दीवार पर एक विशालकाय अजगर सांप दिखाई देने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। 17 फुट लंबे अजगर को देखकर लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी में मशक्कत के बाद अजगर को दीवार से नीचे उतारकर पकड़ा गया।