डीग: जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दांतलौठी व बेढ़म में लग रहे ग्रामीण शिविरों का किया औचक निरीक्षण
Deeg, Bharatpur | Sep 20, 2025 प्रशासन जब सीधे चौपाल पर उतरा तो गांवों में उम्मीदों का उजाला फैल गया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने शनिवार को डीग पंचायत समिति के ग्राम पंचायत दांतलोठी और बेढ़म में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कराया।