मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर नगर के मुख्य मार्गोँ का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है लेकिन निर्माण में तेजी से हो रहीं लापरवहियाँ,परसा चौराहे से झंडा चौक जाने वाली सड़क पर एक नाले की पुलिया टूटने से सड़क के बीच गड्ढा हो गया, पुलिया धसकने से बड़ा हादसा हो सकता है,दरअसल इसी रास्ते से मुख्यमंत्री का रोड शो निकलना है,शाम 6 बजे अधिकारी ने बताया जल्दी सुधार होगा