चुनार: कटिया लेकर घर से मछली मारने निकले बुजुर्ग की जरगो नदी में मिली लाश, पत्नी ने कहा- पति को आती थी मिर्गी
चुनार थाना क्षेत्र के फुलवारी पिरल्लीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की जरगो नदी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी लाची देवी ने बताया कि उनके पति बालकिशुन को मिर्गी आती थी। वह घर से कटिया लेकर मछली मारने के लिए निकले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने बताया की मिर्गी आने पर बुजुर्ग पानी में गिरा होगा