अररिया: व्यवहार न्यायालय अररिया के न्यायाधीश ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को सुनाई 20 वर्षों की सज़ा
Araria, Araria | Sep 18, 2025 अररिया पुलिस एवं अभियोजन शाखा के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप महिला थाना कांड संख्या-47/23 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त मो हसरत, हरियावाड़ा वार्ड संख्या -12, निवासी को धारा 376 के अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश ने 20 वर्षों का सश्रम कारावास की सजा एवं 50 हजार रूपये की जुर्माना एवं जुर्माना नहीं देने पर 03 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा सुनाई है।