सिरसागंज: मंगला गौरी ट्रांसपोर्ट चौकी गेट, शीतल खान रोड से सद्भावना समिति और भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने चलाई मूर्ति विसर्जन मुहिम
भारतीय सद्भावना सेवा समिति व भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की ओर से मूर्ति विसर्जन के संकलन वाहनों को मंगला गौरी ट्रांसपोर्ट चौकी गेट, शीतल खान रोड से बुधवार दोपहर डेढ़ बजे करीब रवाना किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह बृजेश जी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। संयोजक राहुल कुमार ने बताया कि यह सेवा अभियान पिछले सात वर्षों से जारी है।