निम्बाहेड़ा: निम्बाहेड़ा में जीएसटी दर कटौती के संबंध में जागरूकता रैली, व्यापारियों ने सरकार का जताया आभार
निम्बाहेड़ा में राजस्थान वाणिज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी दर कटौती जागरूकता रैली निकाली गई। कर भवन से शुरू हुई रैली मुख्य बाजार होते हुए नेहरू गार्डन और मालगोदाम रोड तक पहुंची। विधायक श्रीचंद कृपलानी ने व्यापारियों से संवाद कर बताया कि दर कटौती से बाजार और उपभोक्ता दोनों को लाभ होगा। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया।