बीकापुर: CHC तारुन पर 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के दूसरे दिन असर नहीं दिखा, कैंप में कुर्सियां रहीं खाली
खबर CHC तारुन की है, जहां 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार" अभियान के दूसरे दिन लगाए गए कैंप की कुर्सियां खाली दिखाई दी, गुरुवार की सुबह 10 से दोपहर तक लगने वाले कैंप में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के मरीजों की जांच और दवा का वितरण किया जाना था, परंतु बाहर से कोई भी चिकित्सक अस्पताल में नहीं आया, सामान्य OPD चलती रही।