नादौन: गगाल में कार और स्कूटी की टक्कर में घायल स्कूटी सवार की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत
नादौन हमीरपुर फोरलेन पर गगाल में 18 सितंबर 2025 को हुई कार और स्कूटी की टक्कर में घायल हुए स्कूटी सवार की टांडा मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई है। इसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से टांडा के लिए रेफर किया गया था। वहां पर उपचार के दौरान ही इसने दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान निवासी सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है।