वेस्ट बोकारो ओपी क्षेेत्र के आरा चार नंबर फिटर ब्रेकर के समीप एक हाथी ने 28 वर्षीय सीसीएल सुरक्षाकर्मी अमित रजवार पिता स्व. बुधन रजवार को पटक-पटक कर मार डाला। मृतक इचाकडीह गांव का रहने वाला था। मृतक सीसीएल के सारूबेड़ा परियोजना में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि मृतक अपने बाइक बजाल प्लटीना(जेएच 24 एफ 9590) पर सवार होकर आरा कालोनी की ओर से