पाकुड़: शहर के हाटपाड़ा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेएसएससी परीक्षा पत्र लीक होने के खिलाफ सीएम का पुतला दहन किया
Pakaur, Pakur | Jan 30, 2024 जेएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के खिलाफ मंगलवार को शहर के हाटपाड़ा के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर मौजूद बम भोला उपाध्याय और गुंजन तिवारी ने कहा कि सरकार राज्य की युवाओं की भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।