गुरुग्राम: गुरुग्राम में लावारिस गाय पकड़ रही एमसीजी टीम पर हमला, पुलिस की मौजूदगी में छुड़ाई गई गाय
गुरुग्राम में सड़कों से बेसहारा गाय पकड़ रही नगर निगम (एमसीजी) की टीम पर शिवाजी नगर इलाके में हमला कर दिया गया। हमलावरों ने अभियान को लीड कर रहे सेनिटरी इंस्पेक्टर जितेंद्र सांगवान और उसकी टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं आरोपी गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देकर 5 गायों को छुड़ा ले गए।