सेमरिया: हिनौती-रीवा में नई पहल: अब उद्योगपति चलाएंगे गौशालाएँ, आवारा मवेशियों की समस्या होगी खत्म
Semaria, Rewa | Sep 30, 2025 रीवा में नई पहल: अब उद्योगपति चलाएंगे गौशालाएँ, खत्म होगी आवारा मवेशियों की समस्या रीवा जिले में आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस समस्या से निपटने के लिए अब तक सरकार ग्राम पंचायतों के माध्यम से गौशालाएं चला रही थी, लेकिन यह तरीका पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है। अब सरकार ने एक नया और महत्वाकांक्षी मॉडल अपनाने का फैसला किया है, जि