कटिहार: मिरचाईबाड़ी में राजस्व मुंशी संघ की बैठक आयोजित, जिला कमेटी का गठन
रविवार की शाम 4 बजे राजस्व मुंशी संघ ने बैठक कर जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है। जिला स्तरीय कमेटी के गठन से पहले बैठक का आयोजन किया गया था। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला मंत्री आरिफ हुसैन ने की। बैठक में बड़ी संख्या में संघ से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। कमेटी के गठन के बाद जिलाध्यक्ष मो अली राजा उर्फ़ बादल और हरि ओम शरण ठाकुर को सचिव चुना गया।