नानपारा: रिसिया के सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालु डटे रहे, कीर्तन-जागरण का आयोजन
रिसिया स्थित सरयू तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विशाल मेला लगा। विश्राम घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर दान-पुण्य किया और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।