बहरागोड़ा: मुड़ाकाटी गांव में जमीन से निकल रहा रहस्यमयी झाग, देखने के लिए उमड़ी भीड़
बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत एनएच-18 के किनारे स्थित मुड़ाकाटी गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ गुरुवार को सुबह 11 बजे एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है, जिसने ग्रामीणों और राहगीरों दोनों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, गांव के एक हिस्से में जमीन से लगातार झागनुमा पदार्थ निकल रहा है। यह झाग सफेद रंग का है और हवा में फैलते हुए बादलों जैसा प्रतीत हो