हरिहरगंज: शारदीय नवरात्र पर्व पर हरिहरगंज प्रखंड के विभिन्न स्थानों से निकाली गई कलश शोभा यात्रा
हरिहरगंज प्रखंड में शारदीय नवरात्र के अवसर पर सोमवार को विभिन्न जगहों पर कलशयात्रा निकाली गयी। हरिहरगंज मेन बाजार स्थित नवयुवक सांस्कृतिक समिति दुर्गा मंदिर से गाजे-बाजे के साथ थाना रोड, बटाने नदी घाट से मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत जल भर कर नगर भ्रमण करते हुए। दुर्गा मंदिर पहुंचकर कलश की स्थापना के साथ ही पूजा प्रारंभ हो गया।