आबापुरा: आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित नवा खेड़ा में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार युवक घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
नवा खेड़ा में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत,चार युवक परिजनों के अनुसार, एक बाइक पर तेजपाल निवासी डेडकीया बड़ा और गोविंद डोडीयार निवासी बदरेल थे, जबकि दूसरी बाइक पर हीरालाल निवासी उमरी नाला और रितेश निवासी कोटड़ा थे। चारों घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया है।