अररिया: अररिया में एनएच-27 पर गोढ़ी चौक कट के समीप भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
Araria, Araria | Oct 5, 2025 अररिया फारबिसगंज मार्ग पर एनएच -27 के गोढ़ी चौक कट के समीप रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 59 वर्षीय कुमोद कुमार झा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत घायल कुमोद को सदर अस्पताल, अररिया पहुंचाया।