जौरा: जौरा शहर के मंडी प्रांगण में मेले में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, फैली दहशत
Joura, Morena | Nov 22, 2025 जौरा शहर के मंडी प्रांगण में लग रहे मेले में अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े की फायरिंग फैलाई दहशत। जानकारी के अनुसार बता दें कि अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े करीबन 2:00 के समय पर मेले में घुस गए और एक दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे जिस दुकानदार के दुकान के बैनर चारों तरफ से उन्होंने फाड़ दिए सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जब तक बदमाश वहां से भाग खड़े हुए।