मझगवां: चित्रकूट: मां मंदाकिनी में स्नान करते समय SDERF टीम ने दो लोगों को डूबने से बचाया
आज दिनांक को प्रातः 7 बजे मां मंदाकिनी गंगा में स्नान करते वक्त एक व्यक्ति अचानक गहरे पानी में चला गया जिसको बचाने के लिए उसके साथ आई महिला भी गहरे पानी में कूद पड़ी और दोनों डूबने लगे यह देखते ही घाट पर तैनात SDERF SK क्रमांक 297 चंदू बहुनिया पानी में कूद गया और दोनों को बाहर निकलने का प्रयास करने लगा तभी वोट पर तैनात SDERF SK 289 विनय कुमार एवं HG SK 35