शामगढ़: शामगढ़ में डोनी पोलो उद्योग के पास गुर्जर मोहल्ले में बाड़े में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
डोनी पोलो उद्योग के पास गुर्जर मोहल्ले में गत रात्रि की 11:30 बजे करीब अचानक बाडे में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो काफी कुछ नुकसान हो सकता था । आग देखकर पड़ोसियों ने बुझाने की कोशिश की ,नहीं बुझने पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया काफी देर मशक्कत के बाद आग बुझी फिलहाल कोईजनहानि नहीं ।