बेगूसराय: जिले में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया, विभिन्न मस्जिदों में पुलिस बल तैनात रहा
जिले में ईद का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. इसको लेकर विभिन्न मस्जिदों व चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस बात की जानकारी सोमवार की शाम 4:00 बजे एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिद व चौक चौराहों पर चौकस व्यवस्था करें.