सोरांव: ददौली नहर गांव के समीप गलत दिशा से आ रही मैजिक ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो चालक घायल
थाना क्षेत्र के ददौली नहर समीप शनिवार को गलत दिशा से आ रही मैजिक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो चालक मो. नासिर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत दिशा में वाहन चलाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।