बड़वानी: पानसेमल में भगवान की धूमधाम से बारात निकली, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसी विवाह संपन्न, जमकर हुई आतिशबाजी
पानसेमल के नदी रोड पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार रात्रि भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह संपन्न हुआ।श्रद्धालु श्रीराम मंदिर से भगवान शालिग्राम की बारात निकालकर मुख्य मार्गो से धूमधाम से निकले और नदी रोड पर विवाह की सभी रस्में की गई।श्रीमती अर्चना रितेश अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि वे 1 वर्ष से एकादशी व्रत कर रहे थे और इसी उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया।