गभाना: गांव मढ़की की आशा ने देशभर में चमकाया नाम, स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान
गांव मढ़की की आशा ने आंध्र प्रदेश में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 43 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर गभाना क्षेत्र का नाम रोशन किया। यूपी पुलिस में कांस्टेबल आशा का भव्य स्वागत ट्रस्ट द्वारा किया गया और उन्हें “प्रतिभा सम्मान” से नवाज़ा गया।