विदिशा: आगामी त्योहारों में सावरकर बालविहार और पुरानी नपाभवन में होगी पार्किंग, रविवार शाम 6 बजे हुई बैठक
विदिशा शहर की मुख्य सड़क काफी सकरी होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। अतिक्रमण के कारण भी यह स्थिति और ज्यादा बिगड जाती है। त्योहारों के मौके पर वाहन से चलना तो दूर पैदल निकलना मुश्किल है। लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए रविवार शाम 6 बजे व्यापारियों के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा,सीएमओ दुर्गेश ठाकुर मौजूद थे।