सरैयाहाट/हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग वं सरैयाहाटथाना क्षेत्र के मरकुंडा काली मंदिर के समीप शनिवार 5:30 पीएम को हंसडीहासे देवघर की ओर जा रहे एक बाइक सवार शराब के नशे में एक पेड़ से टकराकर घायल हो गया बाद में स्थानीय लोगों के मदद से उसे स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है घायल बाइक सवार का नाम अशोक सोनी है जो मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया।