मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे में पीयर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला बीते 24 जनवरी का बताया जा रहा है। पीएचसी प्रभारी ने डॉ. नौशाद ने एफआईआर में बताया है कि 24 जनवरी को दिन में 11 बजे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई।