पदमा: युवती की गुमशुदगी को लेकर बरही थाने में मामला दर्ज
बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव से 17 वर्षीय यूपी के गुमशुदगी का मामला सामने आया है । मामले को लेकर युवति की मां ने बरही थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार युक्ति 8 सितंबर से गायब है। परिजनों ने इस संबंध में पूरी छानबीन की। सगे संबंधियों से भी जानकारी ली, परंतु कोई सुराग नहीं मिल पाया है।