अनूपपुर: सांधा तिराहे पर पलटा डीजल टैंकर, राहगीर बाल-बाल बचे!
मुख्य मार्ग एनएच-43 पर सांधा तिराहे के समीप डीजल से भरा एक टैंकर शनिवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हालात पर नजर रखी जा रही है,फिलहाल राहत और सुरक्षा कार्य जारी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में किसी के घायल होने या डीजल रिसाव से नुकसान की सूचना नहीं है।