पूरनपुर: रम्पुरा कौन में महिला पर धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कौन निवासी सोना देवी ने आरोप लगाया कि मामूली विवाद के चलते गांव की युवती लीलू ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। इस घटना के बाद महिला ने 14 सितंबर को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।