बबेरू: मिलाथू गांव में खेत में काम करते समय युवक को जहरीले कीड़े ने काटा, परिजनों ने सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Dec 22, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिलाथू गांव निवासी बोधा पुत्र हरिशंकर उम्र करीब 18 वर्ष,यह सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे खेत में काम कर रहा था, तभी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिसकी हालत गंभीर होने लगी, परिजनों के द्वारा chc बबेरू मे भर्ती कराया, जहाँ पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।