चारामा: मरारपारा परतापुर में खेत की डबरी में डूबने से महिला की हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम
Charama, Kanker | Oct 22, 2024 मरारपारा परतापुर में खेत डबरी में डूबने से महिला की हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम। मामला कांकेर जिले का है जहाँ परतापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने बताया की घटना मंगलवार की दोपहर २ बजे के आसपास की है। प्रार्थी घसिया राम निवासी मरारपारा परतापुर ने थाना पहुंचकर बताया की मृतिका रसोबाई आंचल खेती कार्य से खेत गई थी।