घोसी: सोनवा टोला नारायणपुर गांव में गरीब परिवार का मिट्टी का झोपड़ीनुमा घर गिरा
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवा टोला नारायणपुरगांव में एक गरीब परिवार का मिट्टी का बना झोपड़ीनुमा घर बरसात के मौसम में गिर गया जिससे पीड़ित परिवार को रात के अंधेरे में आसमान के नीचे जीवन यापन करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में पीड़ित बम्हदेव नोनीया ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से उसका घर गिर गया। जिसके कारण उसके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।