अकबरपुर: हिलालपुर गांव में शादी समारोह में व्यस्त था परिवार, चोरों ने पार कर दिया हजारों की नकदी व आभूषण
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव में बीती रात चोरों ने ओंकार तिवारी के घर से हजारों का सामान पार कर दिया। बताया जाता है कि उनके घर शादी समारोह था। परिवार के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखी हजारों रुपए की नगदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज किए जाने की मांग की।