गुलाबगंज: जिलेभर में संजीवनी पोषण अभियान के तहत गुलाबगंज के अटारी खेजड़ा में पोषण किट वितरण का आयोजन
सोमवार शाम 4बजे ग्राम अटारीखेजरा मे पोषण संजीवनी अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरण की गई, एवं सामग्री से संबंधित व्यंजनों के बारे में समझाइश दी गई, जिससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके एवं गुलाबगंज तहसील और विदिशा जिला कुपोषण से मुक्त हो सके। कार्यक्रम मे महिला बाल विकास से सभापति प्रतिनिधि आकाश मीणा,सरपंच रामदयाल अहिरवार,, मौजूद रहे।