राजातालाब: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह 07 बजे मिर्जामुराद पुलिस ने 'रन फॉर यूनिटी' मार्च का आयोजन किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस मार्च में पुलिसकर्मियों के साथ समाजसेवी एवं छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य एकजुटता का संदेश फैलाना था।