पटना ग्रामीण: पर्यटन विभाग ने खरीदी दो लग्जरी बसें, खाना बनाने और आराम करने से लेकर नहाने तक की सुविधा
पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए दो लग्जरी बस खरीदी है। यह तस्वीर हम आपको रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे की दिखा रहे हैं। आपको बता दे कि इस बस में खाना बनाने की सुविधा से लेकर आराम करने की भी सुविधा दी गई है। इस बस में टीवी भी लगाई गई है। ढाई सौ किलोमीटर तक यह बस यात्रियों लेकर जाएगी।