जलालगढ़: कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने दनसार और हांसी गांव के किसानों के खेत में लगी फसलों का किया निरीक्षण
शनिवार करीब 12 बजे जलालगढ़ प्रखंड के दनसार गांव में किसान जितेंद्र कुशवाहा के खेत में लगे फसलों का कृषि विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल के द्वारा खेत में लगाए गए स्ट्रॉबेरी फल का निरीक्षण किया तथा इसके पैदावार में क्या लाभ होता है इसकी जानकारी ली।