हड़हार पंचायत के बैरीसाल मैदान पर रविवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के 15वें सीजन का शुभारंभ किया गया। पहले दिन दो लीग मैच खेला गया। जिसमें पीवीआर पैंथर सीनियर एवं छोटू-11 छाताकुरूम ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की। लीग मैच शाम करीब 4:30 बजे तक चला।