हसपुरा शहर के कनाप रोड मोहल्ला स्थित मिठाई सहित चाय - नास्ता के होटल में चोरी होने का मामला सामने आया है।इसकी जानकारी होटल मालिक अनील प्रसाद को रविवार की सुबह जब दुकान खोलने आए तो मेन दरवाजा खोलते ही पता चला कि पिछला दरवाजा टेढ़ा कर चोरों ने होटल के अंदर घुसकर चोरी किया है। चोरों ने पूजा करने वाला चांदी की सिक्का व नगद चुरा ले गये।