मानिकपुर थाना क्षेत्र के दराई गांव में शुक्रवार दोपहर 3 बजे बाइक में भूसा लादकर डेरा से घर जा रहा युवक करण नि0 दराई सड़क पर पड़े पत्थर से टकराकर अनियंत्रित हो बाइक समेत पत्थरों में जा गिरा,जिससे उसके सर व कान में गंभीर चोटे आई है,सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजनों ने एम्बुलेंस से CHC में भर्ती करवाया,घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।