कासगंज: गैंगरेप के आरोपी की स्कॉर्पियो कार सीज, नो पार्किंग में न्यायालय के समीप भाजपा का झंडा और हूटर के साथ खड़ी थी कार
सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गैंगरेप के आरोपी अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस की स्कार्पियो कार को सीज किया है। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो कार नो पार्किंग जॉन में जिला न्यायालय के बाहर खड़ी हुई थी। साथ ही कार पर अवैध रूप से हूटर और काली फिल्म लगी हुई थी। गैंगरेप के आरोपी अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस की कार पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था।